बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने लॉकडाउन का किया ऐलान, जानें राज्य में कब तक जारी रहेगी पाबंदी

सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा, “कल सहयोगी मंत्रीगण और पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका और अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच बिहार में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है।

सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा, “कल सहयोगी मंत्रीगण और पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका और अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है।


गौरतलब है कि बिहार में कोरोना की दूसरी लहर जारी है। राज्य में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 11,407 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 1,07,667 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 82 संक्रमितों की मौत हो गई है। राज्य में सोमवार को पटना सहित छह जिलो में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 11,407 नए मामलों की पुष्टि हुई है। राजधानी पटना में सर्वाधिक 2,028 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गया में 662, बेगूसराय में 510, वैशाली में 1,035, पश्चिमी चंपारण 549 तथा मुजफ्फरपुर 653 नए कोरोना संक्रमित मिले।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 04 May 2021, 12:04 PM