कॉमेडियन सुनील पाल का हुआ था अपहरण, 8 लाख देकर छूटे, मुंबई पुलिस ने केस यूपी पुलिस को सौंपा

पाल ने दावा किया कि शो के लिए उत्तराखंड जाने के रास्ते में जब वह नाश्ते के लिए रुके, तो खुद को प्रशंसक बताकर एक शख्स आया और उन्हें कार में धकेलकर ले गया। पाल ने कहा कि उन्होंने 20 लाख रुपये मांगे लेकिन उन्होंने किसी तरह 8 लाख दिए, तब उन्हें छोड़ा गया।

कॉमेडियन सुनील पाल का हुआ था अपहरण, 8 लाख देकर छूटे, मुंबई पुलिस ने केस यूपी पुलिस को सौंपा
कॉमेडियन सुनील पाल का हुआ था अपहरण, 8 लाख देकर छूटे, मुंबई पुलिस ने केस यूपी पुलिस को सौंपा
user

नवजीवन डेस्क

पिछले दिनों लापता हुए मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने दावा किया है कि उनका अपहरण कर लिया गया था और 8 लाख रुपये लेकर उन्हें उत्तर प्रदेश के मेरठ के पास छोड़ा गया। मुंबई पुलिस ने पाल की शिकायत पर अपहरण और जबरन वसूली का केस दर्ज कर मामले को यूपी पुलिस को सौंप दिया है। सांताक्रूज पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह मामला उत्तर प्रदेश में मेरठ के लाल कुर्ती पुलिस थाने को हस्तांतरित दिया गया है। दरअसल, पाल ने दावा किया है कि उनका अपहरण करने वालों ने उन्हें वहीं छोड़ा था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पाल का बयान गुरुवार को दर्ज किया गया। उन्होंने दावा किया है कि जब वह एक कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड गए थे, तब उनका अपहरण कर लिया गया था। जब वह रास्ते में नाश्ता करने के लिए रुके, तो स्वयं को उनका एक प्रशंसक बताकर एक व्यक्ति आया और उसने उन्हें कार में धकेल दिया। पाल ने कहा कि उन्होंने 20 लाख रुपये मांगे लेकिन उन्हें तब छोड़ा गया, जब उन्होंने अपने दोस्तों से आठ लाख रुपये एकत्र कर उन्हें दिए।’’


पुलिस ने कहा, ‘‘सुनील पाल ने दावा किया कि उन्हें मेरठ में एक सड़क के किनारे छोड़ दिया गया, जहां से वह दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचे और उन्होंने मुंबई के लिए उड़ान भरी। उनकी पत्नी ने भी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। आगे की जांच जारी है।’’

इससे पहले 3 दिसंबर को सुनील पाल की पत्नी पाल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंची थीं। उनकी पत्नी के मुताबिक, पाल शो करने शहर से बाहर गए थे और 3 दिसंबर को ही वापस आने की बात कही थी। लेकिन जब उनका फोन बंद आया और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया तो वह पुलिस स्टेशन पहुंचीं। इसके बाद पुलिस ने पाल का फोन नंबर ट्रेस किया, जिससे उनकी लोकेशन पता चली और मालूम हुआ कि वह किसी ट्रैप में फंसे थे और अब मुंबई वापस आ रहे हैं।


बता दें कि, सुनील पाल टीवी के एक मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। पाल 2005 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' जीतने के बाद मशहूर हुए थे। मच से कॉमेडी के अलावा पाल कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं। वे 'अपना सपना मनी मनी', 'हम तुम', 'फिर हेराफेरी', 'बॉम्बे टू गोवा' और 'किक' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में दिखाई दिए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia