कंगना रनौत पर आपत्तिजनक ट्वीट मामले में नई आफत! बिहार की गया कोर्ट में याचिका, कार्रवाई की मांग

कंगना रनौत के खिलाफ आरएलएसपी नेता विनय कुशवाहा ने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट से आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बिहार की गया कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें कंगना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। वकील संभू प्रसाद “किसी भी नेता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना अपराध है। इसलिए, हमने अदालत से हमारी शिकायत का संज्ञान लेने के लिए कहा है।”

कंगना रनौत के खिलाफ आरएलएसपी नेता विनय कुशवाहा ने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट से आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे पहले आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट कर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ निशाना साधा था। उपेंद्र कुशवाहा द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आरएलएसपी की पुरानी एक चुनावी सभा की तस्वीर के दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाया था। उपेंद्र कुशवाहा ने कंगना से ट्वीट कर पूछा था कि क्या रालोसपा द्वारा आयोजित चुनावी सभा की तस्वीर का दुरुपयोग करने से कंगना रनौत को राजनीति की पाठशाला में प्रवेश मिल जाएगा?


यो यो फन्नी सिंह नाम के ट्विटर अकांउट से आरएलएसपी की चुनावी सभा की एक तस्वीर को शेयर किया गया। इस ट्विटर अकांउट की ओर से इस तस्वीर में दिखाई दे रहे नेताओं को अलग-अलग उपनामों से संबोधित किया गया था। इन नेताओं को लुटियंस लिबरल, जिहाद, आजाद कश्मीर, अर्बन नक्सल, कम्युनिस्ट और खालिस्तान उपनामों से संबोधित किया गया। साथ ही आरएलएसपी की इस तस्वीर में दिख रहे नेताओं इस ट्विटर अकांउट की ओर से टूकड़े-टूकड़े गैंग के नए स्टार बताया गया। इस तस्वीर से संबंधित ट्वीट को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के नाम के ट्विटर अकांउट से एक बार फिर से ट्वीट कर तंज कसा गया है। इस पर आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने नाराजगी जाहिर की। और अब यह मामला कोर्ट पहुंच गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia