कांग्रेस की दिल्ली के लिए पहली गारंटी: सत्ता में आए तो महिलाओं को 'प्यारी दीदी' योजना से मिलेगा 2500 रुपए महीना
कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली में ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा करते हुए सत्ता में आने पर महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक वित्तीय सहायता देने का वादा किया।

दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस ने बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस ने दिल्ली में सत्ता में आने पर महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने वाली 'प्यारी दीदी योजना' की घोषणा की है। यह योजना कर्नाटक में कांग्रेस नीत सरकार द्वारा अपनाए गए मॉडल की तर्ज पर शुरू की जाएगी।
दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर काफी रणनीतिक तरीके से अपने पत्ते खोल रही है जिससे दूसरे के सामने मुश्किलें खड़ी होती दिख रही हैं। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची में मजबूत उम्मीदवारों को उतारकर पहले ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी को कई सीटों पर कड़ी चुनौती दी है।
इसी क्रम में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सभी प्रमुख वर्गों के लिए बड़े एलान कर साफ कर दिया है कि इस मोर्चे पर भी वह अपने प्रतिद्वंद्वी दलों से कमजोर नहीं पड़ेगी। कांग्रेस ने महिलाओं को प्यारी बहना योजना के अंतर्गत हर माह 2500 रुपये देने की घोषणा कर आम आदमी पार्टी की 2100 रुपये देने की घोषणा से आगे निकलने की कोशिश की है।
सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इस योजना की घोषणा के दौरा कहा कि, "आज मैं यहां 'प्यारी दीदी' योजना का शुभारंभ करने आया हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी और हम महिलाओं को 2,500 रुपये देंगे और इसका फैसला कैबिनेट की पहली बैठक में ही किया जाएगा। यह उसी मॉडल पर है जो हमने कर्नाटक में लागू किया था।"
उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने वादा किया कि दिल्ली में कांग्रेस के सत्ता में आने पर नयी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में इसे लागू किया जाएगा। शिवकुमार ने कहा कि "कर्नाटक मॉडल" के मुताबिक दिल्ली में भी गारंटी लागू की जाएगी।
इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि, "कांग्रेस का एक इतिहास और परंपरा है, जिसकी विश्वसनीयता जनता के बीच में है। कर्नाटक में हमारी सरकार गृहलक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपए दे रही है। इसके अलावा, कर्नाटक में गृह ज्योति योजना, अन्न भाग्य योजना और युवा निधि योजना भी जारी है। इन योजनाओं के चलते राज्य के परिवारों का हजारों रुपया बच रहा है। इसी तरह, हम तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में भी कई जनहित की योजनाएं चलाकर लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं।"
दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी में होने वाले हैं। इस घोषणा के दौरान कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव, पार्टी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia