रुपए में ऐतिहासिक गिरावट पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, कहा- मोदी जी, देश जवाब मांग रहा है
सिर्फ 10 कारोबारी दिनों में ही डॉलर के मुकाबने में रुपया 90 से 91 की ओर चला गया। इसको लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने कहा कि मोदी जी, देश जवाब मांग रहा है।

आज रुपया में एक बार फिर से ऐतिहासिक गिरावट देखा गया। रुपया डॉलर के मुकाबले में पहली बार 91 के लेवल के पार दिखाई दिया। खास बात तो ये है कि सिर्फ 10 कारोबारी दिनों में ही डॉलर के मुकाबने में रुपया 90 से 91 की ओर चला गया। इसको लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने कहा कि मोदी जी, देश जवाब मांग रहा है।
आंकड़ों के अनुसार डॉलर के मुकाबले में रुपया पहली बार 2 नवंबर को 90 के पार गया था। . जानकारों की मानें तो डॉलर के मुकाबले में रुपया इसी महीने में 92 के लेवल को भी पार कर सकता है
बीते दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर स्तर पर पहुंचने को बीजेपी सरकार की आर्थिक विफलता का सीधा सबूत बताया था। उन्होंने कहा था कि रुपए की ऐतिहासिक गिरावट यह स्पष्ट करती है कि अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार द्वारा पेश किए जा रहे आंकड़े और दावे पूरी तरह झूठे और मनगढ़ंत हैं।
अखिलेश यादव ने रविवार को कहा था कि बीजेपी इस सच्चाई से इनकार नहीं कर सकती कि रुपए की गिरावट बेहद कमजोर और नाकाम सरकार की देन है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि रुपया गिरने और सरकार के बीच का अनूठा आर्थिक सिद्धांत बीजेपी की ही देन है, जिसके दुष्परिणाम आज पूरा देश भुगत रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia