कांग्रेस का सरकार और EC पर हमला, 'बिहार में SIR का फर्जीवाड़ा देखिए,1.88 लाख नाम ऐसे, जो लिस्ट में दो बार दर्ज'

कांग्रेस ने कहा कि ये साफ तौर से 'वोट चोरी' है- जो कि नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग मिलकर कर रहे हैं। लेकिन याद रखिए- हम बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे। आज पूरे देश की जनता कह रही है: 'वोट चोर - गद्दी छोड़।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार और चुनाव आयोग को घेरा है। उन्होंने कहा कि बिहार में SIR का फर्जीवाड़ा देखिए। 39 विधानसभा सीटों पर संदिग्ध वोटों की संख्या 3.76 लाख है। इसमें से करीब 1.88 लाख नाम ऐसे हैं, जो लिस्ट में दो बार दर्ज हैं। रिपोर्टर्स कलेक्टिव की खबर में यह खुलासा हुआ है।

उन्होंने कहा कि ये साफ तौर से 'वोट चोरी' है- जो कि नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग मिलकर कर रहे हैं। लेकिन याद रखिए- हम बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे। आज पूरे देश की जनता कह रही है: 'वोट चोर - गद्दी छोड़'

गौरतलब है कि बिहार में कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' में वोट चोरी का मामला लगातार गूजा। इस बीच पवन खेड़ा ने कहा था, "पूरा देश साथ आ रहा है क्योंकि ये मुद्दा केवल बिहार तक सीमित नहीं है बल्कि देश के एक-एक मतदाता के मताधिकार का है। उनका वोट चोरी हो रहा है। पिछले 10 साल से हम देख रहे हैं कि जिन चुनावों में हमारे जीतने की संभावना भी रहती है, उसमें वोट चोरी करके वे (एनडीए) गद्दी पर बैठ जाते हैं।"


इस बीच कांग्रेस ने रविवार (31 अगस्त, 2025) को दावा किया था कि उसने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत निर्वाचन आयोग को 89 लाख शिकायतें दीं, लेकिन पार्टी से संबंधित बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) की शिकायतों को आयोग ने स्वीकार नहीं किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia