उदयपुर पहुंचीं सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष के संबोधन के साथ होगी चिंतन शिविर की शुरुआत

कांग्रेस के इस तीन दिवसीय चिंतन शिविर की शुरुआत अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबोधन के साथ होगी। इसके बाद छह अलग अलग समूहों में नेतागण चर्चा करेंगे और फिर इससे निकले निष्कर्ष को ‘नवसंकल्प' के रूप में कांग्रेस कार्य समिति 15 मई को मंजूरी देगी।

फोटो: INC
फोटो: INC
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी उदयपुर पहुंच चुकीं हैं। इससे पहले आज सुबह कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ट्रेन से उदयपुर पहुंचे जहां उनका जोरदार स्‍वागत किया गया।

आपको बता दें, कांग्रेस के इस तीन दिवसीय चिंतन शिविर की शुरुआत अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबोधन के साथ होगी। इसके बाद छह अलग अलग समूहों में नेतागण चर्चा करेंगे और फिर इससे निकले निष्कर्ष को ‘नवसंकल्प' के रूप में कांग्रेस कार्य समिति 15 मई को मंजूरी देगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia