कांग्रेस का आरोप- बिहार में चुनाव आयोग और BJP ने SIR से बड़ा खेल किया, अररिया में हजारों दलितों-गरीबों के नाम हटे

कांग्रेस ने कहा कि कई साल पहले मर चुके लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दिया गया है। अब मरे लोगों की वोटर आईडी से वोट कौन करेगा और किसके लिए करेगा- ये आप अच्छे से जानते हैं। ये है एसआईआर की हकीकत, चुनाव आयोग और बीजेपी खुलकर वोट चोरी में लगे हैं।

कांग्रेस का आरोप- बिहार में चुनाव आयोग और BJP ने SIR से बड़ा खेल किया, अररिया में हजारों दलितों-गरीबों के नाम हटे
i
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस ने एक रिपोर्ट शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि बिहार में चुनाव आयोग और बीजेपी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से बड़ा खेल किया है। कांग्रेस ने कहा कि मामला अररिया का है- जहां एसआईआर के बाद 1,58,770 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए। नई वोटर लिस्ट में दलितों-गरीबों के नाम हटा दिए गए हैं, उनसे वोटिंग अधिकार छीन लिया गया है। इतना ही नहीं, कई साल पहले मर चुके लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दिया गया है। अब मरे हुए लोगों की वोटर आईडी से वोट कौन करेगा और किसके लिए करेगा- ये आप अच्छे से जानते हैं। ये है एसआईआर की हकीकत, चुनाव आयोग और बीजेपी खुलकर वोट चोरी में लगे हैं।

कांग्रेस का आरोप- बिहार में चुनाव आयोग और BJP ने SIR से बड़ा खेल किया, अररिया में हजारों दलितों-गरीबों के नाम हटे

इसके साथ ही कांग्रेस ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए रोहतास जिले का एक मामला उठाया। कांग्रेस ने कहा कि बिहार में एसआईआर के बाद जारी हुई नई वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ है। रिपोर्ट के मुताबिक- बिहार के रोहतास विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 106 की वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम गायब हैं और उनकी जगह डॉट (.) लिखा हुआ है। ये साफतौर पर एक तरह का फर्जीवाड़ा है, जिसके जरिए बीजेपी और चुनाव आयोग आपका वोट चोरी कर रहा है।


इससे पहले कांग्रेस ने आज एक पोस्ट करते हुए बिहार में एसआईआर के बाद जारी वोटर लिस्ट में 124 साल की मिंता देवी का मामला उजागर किया। कांग्रेस ने कहा कि एक नया और अजीबोगरीब केस सामने आया है, जहां एक 124 साल की महिला वोटर है। मिंता देवी नाम की महिला पहली बार वोटर लिस्ट में शामिल हुई है। ये नए तरीके का फर्जीवाड़ा है, जो बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से किया गया है। सोचिए- ये सब एसआईआर के बाद हुआ है।

एसआईआर और देश में कई जगह मतदाता सूची में हेरफेर के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी आज कहा कि हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं। एक व्यक्ति-एक वोट संविधान की नींव है। चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह एक व्यक्ति-एक वोट को लागू करे, लेकिन उन्होंने अपना काम नहीं किया। हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं और लगातार करते रहेंगे। 124 साल की मिंता देवी का एक केस है, ऐसे बहुत सारे मामले हैं। अभी तो पिक्चर बाकी है।


इससे पहले आज विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ब्लॉक के संसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद सामने आई गड़बड़ियों और 'वोट चोरी' के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने बिहार के ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल 124 साल की 'मिंता देवी' की तस्वीर वाली सफेद टी-शर्ट पहनी थी, जिसमें लिखा था, '124 नॉट आउट'। इसके जरिए विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल उठाए।

इसे भी पढ़ेंः 'हमारे पास वोट चोरी के सबूत, पिक्चर अभी बाकी है', राहुल गांधी ने SIR को लेकर चुनाव आयोग पर फिर बोला हमला

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia