मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस ने विजय शाह के इस्तीफे की मांग की, बीजेपी से हुई नोंकझोंक, भारी हंगामा
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस विजय शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है, बीजेपी क्या हाईकोर्ट से बड़ी हो गई है। हाईकोर्ट ने भी कहा है कि विजय शाह का यह बयान कतई माफी योग्य नहीं है, फिर भी बीजेपी के नेता विजय शाह का बचाव कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश विधानसभा में आज कांग्रेस विधायकों ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए हंगामा किया। इस दौरान विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच काफी नोंकझोंक भी हुई और सदन की कार्यवाही को स्थगित भी करना पड़ा। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर भी जमकर नारेबाजी की।
विधानसभा के मानसून सत्र का शुक्रवार को पांचवां दिन था। विधानसभा की कार्यवाही से पहले ही कांग्रेस ने सदन के बाहर खाद की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। जब कार्यवाही शुरू हुई और मंत्री विजय शाह विभागीय सवालों का जवाब देने लगे तो कांग्रेस विधायकों ने उनके इस्तीफे की मांग की। इस हंगामे के चलते 10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित की गई। दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो फिर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर दिया। वहीं, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जमकर विजय शाह का बचाव किया।
दरअसल, कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था और इस पूरी कार्रवाई का महिला सैन्य अधिकारी सोफिया कुरैशी ने दुनिया के सामने ब्यौरा रखा था। इसी दौरान मंत्री विजय शाह का एक विवादित बयान आया था, जिसमें उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताया था। उनके इस बयान पर काफी हंगामा हुआ और हाईकोर्ट ने भी स्वतः संज्ञान लिया था।
कांग्रेस लगातार मंत्री के इस्तीफे की मांग करती रही है। शुक्रवार को भी विधानसभा में कांग्रेस ने अपनी मांग को दोहराते हुए हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस विजय शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है, बीजेपी क्या हाईकोर्ट से बड़ी हो गई है। हाईकोर्ट ने भी कहा है कि विजय शाह का यह बयान कतई माफी योग नहीं है, फिर भी बीजेपी के नेता विजय शाह का बचाव कर रहे हैं।
कांग्रेस को पाकिस्तान और चीन की भाषा बोलने वाला बताए जाने पर सिंघार ने कहा कि बीजेपी जबरन विषय को भटकाने का काम करती है, सीजफायर क्यों हुआ यह हम पूछ रहे हैं। पूरे देश की जनता का मन था कि पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिये जाएं, बीजेपी देश की भावना को नहीं समझ सकी, हम विजय शाह के इस्तीफे की मांग करते है।
बीजेपी नेता द्वारा कांग्रेस को पाकिस्तान का एजेंट बताने पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा, बीजेपी को कांग्रेस का इतिहास पढ़ना चाहिए। हमारा इतिहास आजादी की लड़ाई और कुर्बानी का इतिहास रहा है। कांग्रेस के हंगामे और प्रदर्शन पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आज गैस राहत जैसे संवेदनशील विषय पर सवाल था, उस पर कांग्रेस ने हंगामा कर दिया। जो विषय सर्वोच्च न्यायालय में है उसे जबरन कांग्रेस सदन में उठा रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia