कांग्रेस का भी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, लोकसभा स्पीकर को दिया नोटिस

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पत्र में लिखा कि 27 मार्च को संसद के संशोधित कार्यक्रम में कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को शामिल किया जाए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा महासचिव को पत्र लिखकर मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

इसके पहले ही आंध्र प्रदेश की दो पार्टियों टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे चुकी है। लेकिन संसद के नहीं चलने की वजह से उस पर अभी तक संसद में चर्चा नहीं हुई।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पत्र में लिखा कि 27 मार्च को संसद के संशोधित कार्यक्रम में कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को शामिल किया जाए।

संसद का यह सत्र लगातार स्थगन की भेंट चढ़ता रहा है और विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि सरकार संसद चलाने को लेकर गंभीर नहीं है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia