कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार तय, लगभग सभी एक्जिट पोल में स्पष्ट बहुमत का अनुमान

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कर्नाटक में कांग्रेस की आंधी आती दिखाई दे रही है। इसमें कांग्रेस को 122-140 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, बीजेपी को 62-80 सीट तो जेडीएस को 20-25 और अन्य को 0-3 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।

कर्नाटक चुनाव के बाद जारी लगभग सभी एक्जिट पोल में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान
कर्नाटक चुनाव के बाद जारी लगभग सभी एक्जिट पोल में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान खत्म होते ही कई मीडिया हाउसों ने एग्जिट पोल्स के नतीजे जारी किए हैं, जिनमें से अधिकतर में राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को स्पष्ट बहुत मिलने का अनुमान जताया गया है। इन एग्ज़िट पोल्स में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आने का अनुमान जताया गया है।

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक में बीजेपी को भारी नुकसान हो रहा है। इसमें बीजेपी को 62-80 सीट तो कांग्रेस को 122-140 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, जेडीएस को 20-25 और अन्य को 0-3 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस24-टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस की आंधी का अनुमान जताया गया है। इसके मुताबिक कांग्रेस को 120, बीजेपी को 92 और जेडीएस को 12 सीटें मिल सकती हैं।

अब तक आए सात में से पांच एग्ज़िट पोल्स में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आने का अनुमान जताया गया है। जी न्यूज-मैटराइज के एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। इसमें कांग्रेस को 103-118 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, टाइम्स नाऊ-ईटीजी के एग्ज़िट पोल में भी कांग्रेस को 113 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

एबीपी/सी-वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार चुनाव में कांग्रेस को 100 से 112 सीटें मिलने की उम्मीद है। 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में साधारण बहुमत के लिए 113 सीटों की आवश्यकता है। बीजेपी को 83 से 95 सीटें जीतने का अनुमान है। वहीं जेडीएस के 21 से 29 सीटों पर जीतने का अनुमान है।


इसके अलावा रिपब्लिक टीवी-पीमार्क के एग्ज़िट पोल के अनुसार, कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा बनेगी, लेकिन कांग्रेस को बीजेपी के मुकाबले बढ़त हासिल हो सकती है। इसमें बीजेपी को 85-100 सीट और कांग्रेस को 94-108 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं जेडीएस को भी 24-32 सीटें मिलने का अंदाज़ा लगाया गया है। एक अन्य पोल में भी बीजेपी की तुलना में कांग्रेस आगे रह सकती है। इस पोल के मुताबिक, कांग्रेस बहुमत से कुछ पीछे 99-109 सीटें हासिल कर लेगी, लेकिन बीजेपी को 88-98 सीटें मिलेंगी। यहां भी जेडीएस को 21-26 सीटें मिलने का अनुमान है।

टाइम्स नाऊ-ईटीजी के एग्ज़िट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 85 और कांग्रेस को 113 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है। जेडीएस को इस पोल के मुताबिक 23 सीटें हासिल हो सकती हैं, जबकि अन्य के खाते में 3 सीटें जा सकती हैं। इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल्स के मुताबिक, कांग्रेस को 110 से 120 सीट, जबकि बीजेपी को 80 से 90 सीट और जेडीएस को 20 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है।

हालांकि, केवल दो एग्ज़िट पोल में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलते दिखाया गया है। न्यूज नेशन-सीजीएस के पोल के अनुसार, बीजेपी 114 सीटों पर जीत हासिल करेगी। वहीं सुवर्णा न्यूज-जन की बात के एग्ज़िट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 94-117 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं कुछ एग्ज़िट पोल्स के अनुसार, कर्नाटक में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं होगा और त्रिशंकु विधानसभा आ सकती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia