कांग्रेस को ‘कर आतंक’ के जरिये आर्थिक रूप से अक्षम किया गया, जयराम रमेश का केंद्र सरकार पर आरोप

रमेश ने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी ने आम चुनाव से पहले कांग्रेस के बैंक खाते ‘फ्रीज’ कर उस पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की है। हमारे पास चुनाव लड़ने या अपना चुनाव अभियान तैयार करने के लिए पैसे नहीं हैं।"

'कर आतंकवादी' के जरिये कांग्रेस को लोकसभा मजबूती से चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है- जयराम रमेश
'कर आतंकवादी' के जरिये कांग्रेस को लोकसभा मजबूती से चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है- जयराम रमेश
user

पीटीआई (भाषा)

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के बैंक खातों से लेनदेन रोककर इस पर ‘‘सर्जिकल स्ट्राइक’’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को ‘‘कर आतंक’’ के जरिये ‘‘आर्थिक रूप से अक्षम’’ बना दिया गया है।

पिछले महीने 210 करोड़ रुपये की आयकर वसूली को लेकर कांग्रेस के मुख्य बैंक खाते ‘फ्रीज कर दिए गए’ थे। राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’’ के तहत यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी चुनावी बॉण्ड के माध्यम से अवैध रूप से धन इकट्ठा कर रही है।


रमेश ने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी ने आम चुनाव से पहले कांग्रेस के बैंक खाते ‘फ्रीज’ कर उस पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की है। हमारे पास चुनाव लड़ने या अपना चुनाव अभियान तैयार करने के लिए पैसे नहीं हैं। यहां तक कि ‘क्राउड फंडिंग’ से जुटाए गए पैसे का भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। कर आतंक से कांग्रेस को आर्थिक रूप से अक्षम बना दिया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने 6,000 किलोमीटर की यात्रा की। यह बीजेपी के 6,000 करोड़ रुपये के चुनावी बॉण्ड बनाम कांग्रेस के 6,000 किलोमीटर की लड़ाई है। राहुल गांधी की दूसरी यात्रा 14 जनवरी को इंफाल के पास से शुरू हुई और आज मुंबई में डॉ बी.आर. आंबेडकर के स्मारक ‘चैत्य भूमि’ पर समाप्त हो रही है।’’


रमेश ने कहा, ‘‘पिछले साल 28 दिसंबर को हमने नागपुर में ‘हैं तैयार हम’ थीम पर एक रैली आयोजित की थी। हम बीजेपी से चुनावी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ वैचारिक लड़ाई जारी रखने के लिए तैयार हैं।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia