कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया हैः खड़गे

खड़गे ने कहा कि हमारा प्रगतिशील विकास एजेंडा सभी के लिए है। कांग्रेस अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए पार्टी की सात गारंटी का उल्लेख करते हुए कहा कि ये गारंटी सामाजिक न्याय और आर्थिक सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित करके एक उज्ज्वल भविष्य लाएगी।

खड़गे बोले- कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया है
खड़गे बोले- कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया है
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लिया है। खड़गे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस की सात गारंटी का उद्देश्य क्षेत्र के लिए एक उज्जवल भविष्य की शुरुआत करना है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लिया है। हमारा प्रगतिशील विकास एजेंडा सभी के लिए है।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए पार्टी की सात गारंटी का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ये गारंटी सामाजिक न्याय और आर्थिक सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित करके एक उज्ज्वल भविष्य लाएगी।’’


इससे पहले कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए सात गारंटी की घोषणा की थी। पार्टी की पहली गारंटी के तहत केंद्र शासित प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया गया है। पार्टी ने हर परिवार को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज और हर जिले में एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना का वादा किया है।

इन गारंटी में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की योजना का क्रियान्वयन और ओबीसी समुदाय के लिए संविधान आधारित अधिकार सुनिश्चित करना भी शामिल है। अन्य गारंटी में परिवार की महिला मुखियाओं को 3,000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता और प्रत्येक परिवार के सदस्य के लिए 11 किलो अनाज सुनिश्चित करना शामिल है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia