दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की बड़ी रैली आज, 'वोट चोरी' के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी
दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी आज ‘वोट चोरी’ और SIR मुद्दे पर बड़ी रैली करने जा रही है, जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे और देशभर से कार्यकर्ता जुटेंगे।

दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर आज कांग्रेस की बड़ी रैली है। पार्टी नेतृत्व का कहना है कि यह सिर्फ एक सभा नहीं, बल्कि लोकतंत्र से जुड़े मुद्दों पर निर्णायक संघर्ष की शुरुआत है।
रैली में शीर्ष नेतृत्व रहेगा मौजूद
इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मंच से देश को संबोधित करेंगे। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी इसमें शामिल होंगे। प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और सचिन पायलट की मौजूदगी रहेगी।
रैली से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में एकत्र होंगे और वहां से बस के जरिए एक साथ रामलीला मैदान पहुंचेंगे।
संसद में बहस के बाद सड़क पर कांग्रेस
यह रैली ऐसे समय हो रही है, जब कुछ दिन पहले लोकसभा में चुनावी प्रक्रिया को लेकर तीखी बहस देखने को मिली थी। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए थे। कांग्रेस का आरोप है कि चुनावी व्यवस्था में गंभीर खामियां हैं, जिन पर सरकार जवाब देने से बच रही है।
‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे के साथ अभियान
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने इस रैली को पार्टी के लिए अहम मोड़ बताया है। उनके मुताबिक, रामलीला मैदान में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली के जरिए कांग्रेस निर्णायक लड़ाई की ओर कदम बढ़ा रही है और इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
देशभर से जुट रहे कार्यकर्ता
पार्टी के अनुसार, यह रैली सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें देशभर से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। एक पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू से 1,027 कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। यात्रा के दौरान उन्होंने “वोट चोर, गद्दी छोड़ो” और “दिल्ली चलो” जैसे नारे लगाए।
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। उन्होंने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि झारखंड से बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता और प्रतिनिधि पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं।
चुनाव आयोग पर सीधा हमला
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को चुनाव आयोग को लेकर कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश में चुनाव कराने के लिए एक निष्पक्ष अंपायर की कमी महसूस की जा रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक स्थिति है।
वेणुगोपाल ने राहुल गांधी की ओर से की गई उन प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी जिक्र किया, जिनमें कथित चुनावी गड़बड़ियों की ओर इशारा किया गया था। उनका कहना है कि कांग्रेस सिर्फ आलोचना नहीं कर रही, बल्कि सुधार के लिए ठोस सुझाव भी दे रही है।
5 करोड़ हस्ताक्षर, राष्ट्रपति से मिलने की तैयारी
कांग्रेस का दावा है कि पार्टी ने देशभर में कथित वोट चोरी के मुद्दे पर पांच करोड़ से ज्यादा हस्ताक्षर जुटाए हैं। इन्हें राष्ट्रपति के सामने रखा जाएगा और इसके लिए समय मांगा जा रहा है।
वेणुगोपाल के अनुसार, पार्टी को फर्जी और डुप्लीकेट वोटों की कई शिकायतें मिली हैं। उनका आरोप है कि राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों से ऐसी अनियमितताएं सामने आईं, जिनका फायदा भाजपा को मिला। कांग्रेस का यह भी दावा है कि चुनाव आयोग ने पार्टी की शिकायतों पर ध्यान देने के बजाय उलटे कांग्रेस को ही निशाना बनाया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia