ऑफिस ऑफ प्रॉफिट केस: राहुल गांधी का आरोप- मणिपुर में खुद को बचाने के लिए राज्यपाल का इस्तेमाल कर रही BJP

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि अब भारतीय चुनाव आयोग ने बताया है मणिपुर के राज्यपाल को पहले ही इसके निर्देश दे दिए गए थे लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। राहुल गांधी ने आगे कहा है कि बीजेपी को बचाने के लिए राज्यपाल का इस्तेमाल करना पूरी तरह से असंवैधानिक है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार भी बीजेपी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि साल 2018 में मणिपुर के 12 बीजेपी विधायकों को आयोग्य घोषित किया जाना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा कि अब भारतीय चुनाव आयोग ने बताया है मणिपुर के राज्यपाल को पहले ही इसके निर्देश दे दिए गए थे लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी को बचाने के लिए राज्यपाल का इस्तेमाल करना पूरी तरह से असंवैधानिक है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */