कांग्रेस का बड़ा ऐलान, कहा- सरकार बनते ही देंगे आंध्र को विशेष श्रेणी का दर्जा, 2014 का अधूरा काम पूरा करेगा INDIA

जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने अपने 2024 के चुनाव घोषणापत्र में डॉ. मनमोहन सिंह के वादे के अनुसार आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी का दर्जा देने की घोषणा की है। यह हमारी गारंटी है।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव नतीजों के बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा है कि INDIA 2014 का अधूरा काम पूरा करेगा। जयराम रमेश ने कहा कि 14 फरवरी 2014 को प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आंध्र प्रदेश के नए राज्य को 5 साल के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा देने का वादा किया था। भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने जवाब देते हुए कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो इसे 10 साल के लिए बढ़ाएगी। दो महीने बाद नरेंद्र मोदी ने पवित्र शहर तिरुपति में वादा दोहराया।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 सालों से निवर्तमान मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया। वास्तव में, इसने वित्तीय रूप से संकटग्रस्त राज्यों को विशेष श्रेणी का दर्जा देने की नीति को ही समाप्त कर दिया।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने 2024 के चुनाव घोषणापत्र में डॉ. मनमोहन सिंह के वादे के अनुसार आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी का दर्जा देने की घोषणा की है। यह हमारी गारंटी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia