कांग्रेस सांसद ने बालासोर में छात्रा के आत्मदाह का मामला उठाया, समयबद्ध जांच की मांग की

उलाका ने कहा, ‘‘वह छात्रा लड़ाई करती रही, लेकिन किसी ने नहीं सुना। ऐसी घटनाएं ओडिशा में बार-बार हो रही हैं...ओडिशा में हर दिन आठ बलात्कार होते हैं। कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘समयबद्ध जांच हो, जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो।’’

फोटो:सोशल मीडिया
फोटो:सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस सांसद सप्तगिरी उलाका ने ओडिशा के बालासोर में पिछले दिनों एक छात्रा के आत्मदाह करने का मुद्दा बुधवार को लोकसभा में उठाया और केंद्र से आग्रह किया कि इस मामले की समयबद्ध जांच और दोषियों को सख्त सजा होनी चाहिए। उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया।

उलाका ने कहा, ‘‘वह छात्रा लड़ाई करती रही, लेकिन किसी ने नहीं सुना। ऐसी घटनाएं ओडिशा में बार-बार हो रही हैं...ओडिशा में हर दिन आठ बलात्कार होते हैं। कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘समयबद्ध जांच हो, जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो।’’

बालासोर जिले के एक कॉलेज की छात्रा ने हाल में कथित तौर पर संस्थान परिसर में खुद को आग लगा ली और वह 90 प्रतिशत तक झुलस गई थी और बाद में उसकी मौत हो गई। छात्रा ने एक शिक्षक के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी।


शून्यकाल में ही बीजेपी सांसद अनिल फिरौजिया ने कहा कि उज्जैन के महाकाल मंदिर की सुरक्षा सीआईएसएफ को सौंपी जाए। समाजवादी पार्टी के सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा कि लोगों की असमय अचानक मौत की घटनाओं के मामलों में आश्रितों की आर्थिक मदद करनी चाहिए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia