इंदौर और गांधी नगर में दूषित पानी: कांग्रेस का सवाल, क्या ये पानी BJP के नेता, मंत्री और खुद पीएम मोदी पी पाएंगे?
इंदौर और गुजरात में दूषित पानी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने कहा कि BJP लोगों के घरों में जहर बांट रही है और सवाल पूछने पर उसे 'फोकट' के सवाल बतला रही है।

मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से 15 लोगों की मौत की खबर ने पहले ही पूरे देश को झकझोर दिया था और अब गुजरात से भी दूषिकत पानी को लेकर ऐसी ही चिंताजनक तस्वीर सामने आई है। वहां पर भी सैकड़ों लोग बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।
कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा कि BJP का 'जहरीला मॉडल'। गुजरात की राजधानी गांधी नगर में गंदा पानी पीने से 150 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं। पिछले कई दिनों से गंदा पानी लोगों के घरों में सप्लाई हो रहा था। बहुत शिकायतों के बाद भी सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की और अब लोगों की जान पर बन आई है।
कांग्रेस ने आगे कहा कि याद रहे..। इंदौर में गंदा पानी पीने से 15 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बीमार हैं। वहां भी यही कहानी दोहराई गई थी। BJP लोगों के घरों में जहर बांट रही है और सवाल पूछने पर उसे 'फोकट' के सवाल बतला रही है।
कांग्रेस ने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले 20 साल से और गुजरात में पिछले 30 साल से BJP की सरकार है- जहां ये पीने का साफ पानी तक मुहैया नहीं करवा पा रहे हैं।
कांग्रेस ने कहा कि सवाल है कि क्या ये 'जहरीला' पानी BJP के नेता, मंत्री और खुद नरेंद्र मोदी पी पाएंगे?
गौरतलब है कि गुजरात की राजधानी गांधीनगर के सेक्टर 24, 26, 28 और आदिवाड़ा इलाके में टाइफाइड के मामलों में अचानक तेजी आई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इन इलाकों में दूषित पानी पीने की वजह से 130 लोग टाइफाइड से पीड़ित हुए हैं। सभी संक्रमित मरीजों का इलाज फिलहाल गांधीनगर सिविल अस्पताल में चल रहा है।
इससे पहले देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित पानी पीने के कारण उल्टी-दस्त होने से आठ लोगों के मरने का दावा किया जा रहा है जबकि प्रशासन का कहना है कि डायरिया से केवल तीन मरीजों की जान गई है। वहीं 100 से ज्यादा लोगों को उल्टी-दस्त की गंभीर दिक्कतों के साथ अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया जा चुका है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia