कांग्रेस अध्यक्ष ने बिहार चुनाव को लेकर स्क्रीनिंग कमिटी का गठन किया, अजय माकन बनाए गए चेयरमैन

इसके अलावा सात पदेन सदस्य भी बनाए गए हैं, जिसमें बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, देवेंद्र यादव, शाहनवाज आलम और सुशील कुमार पासी को शामिल किया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने बिहार चुनाव को लेकर स्क्रीनिंग कमिटी का गठन किया, अजय माकन बनाए गए चेयरमैन
कांग्रेस अध्यक्ष ने बिहार चुनाव को लेकर स्क्रीनिंग कमिटी का गठन किया, अजय माकन बनाए गए चेयरमैन
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसे लेकर सभी दल अपनी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। कांग्रेस भी इस चुनाव में पूरी ताकत के साथ लड़ने जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई राष्ट्रीय नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने शनिवार को बिहार चुनाव को लेकर पार्टी की स्क्रीनिंग कमिटी का गठन कर दिया, जिसका चेयरमैन अजय माकन को बनाया गया है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस स्क्रीनिंग कमिटी में तीन सदस्य होंगे, जिसमें परिणीति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी शामिल हैं। ‎इसके अलावा सात पदेन सदस्य भी बनाये गए हैं, जिसमें बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, देवेंद्र यादव, शाहनवाज आलम और सुशील कुमार पासी को शामिल किया गया है।


विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल कांग्रेस लगातार आरजेडी और अन्य साझेदारों के साथ मिलकर आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बना रही है। इसके तहत महागठबंधन में शामिल घटक दलों की लगातार बैठक हो रही है। इसके लिए एक समन्वय समिति बनाई गई है जिसके प्रमुख तेजस्वी यादव हैं। तेजस्वी की अध्यक्षता में लगातार घटक दलों की बैठक हो रही है।‎

इधर, कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। बताया जाता है कि कांग्रेस 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में लड़ी गई सीटों को आधार बनाकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। ‎ ‎जानकारी के मुताबिक, सहयोगी दलों से सीटें लेने में पार्टी को परेशानी न हो, इसके लिए पार्टी ने संभावित लड़ी जाने वाली सीटों को विभिन्न श्रेणियों में बांटा है। पहली श्रेणी में वे सीटें हैं जहां 2015 और 2020 में उसके उम्मीदवार जीते थे। दूसरी श्रेणी में वे सीटें रखी गई हैं जहां पार्टी पिछले दो चुनावों में दूसरे स्थान पर रही थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia