कांग्रेस का चीन के साथ BJP के कथित संबंधों को लेकर PM से सवाल- ये दोनों पार्टियां इतनी बार क्यों मिलीं?

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक बयान में यह सवाल भी किया कि क्या बीजेपी के चीन के साथ ‘‘घनिष्ठ संबंध’’ हैं और दोनों पक्षों के बीच कई बैठकों का नतीजा क्या रहा है?

सोशल मीडिया
सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का चीन के साथ करीबी संबंध होने का आरोप लगाया और 2008 से इसके नेताओं एवं चीनी अधिकारियों के बीच हुई 12 उच्च स्तरीय बैठकों के पूर्ण विवरण की मांग करते हुए सत्तारूढ़ दल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कई सवाल किए।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक बयान में यह सवाल भी किया कि क्या बीजेपी के चीन के साथ ‘‘घनिष्ठ संबंध’’ हैं और दोनों पक्षों के बीच कई बैठकों का नतीजा क्या रहा है?

उन्होंने कहा, ‘‘जून 2020 में निवर्तमान प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) ने चीन को लद्दाख में उसकी गतिविधियों के लिए क्लीन चिट दे दी थी। इसके बाद से भारत के लोग पूछ रहे हैं कि बीजेपी चीन के सामने खड़े होने की इतनी अनिच्छुक क्यों है। क्या बीजेपी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच घनिष्ठ संबंध हैं?’’


खेड़ा ने दावा किया कि वर्ष 2008 के बाद से कम से कम 12 बैठकें हुई हैं जहां बीजेपी के नेताओं ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात की है।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘इनमें से प्रत्येक बैठक में क्या हुआ? ये दोनों पार्टियां इतनी बार क्यों मिलीं? जब बीजेपी के लोग कम्युनिस्ट पा र्टी ‘स्कूल’ में गए, तो उन्हें क्या सिखाया गया? बीजेपी-आरएसएस नेता चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से जून 2017 में क्यों मिले, जब डोकलाम में सीमा पर (दोनों देशों के) सैनिकों के बीच झड़प हुई थी?’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हम प्रत्येक बैठक के विवरण की मांग करते हैं।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia