प्रचार मंत्री बन गए हैं प्रधानमंत्री, पूर्वोत्तर जल रहा है, जवान शहीद हो रहे, वो कुछ नहीं बोल रहे: कांग्रेस

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आज प्रचार मंत्री बन गए हैं, पूर्वोत्तर जल रहा है, सीमा पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी कुछ नहीं बोल रहे हैं। वे कर्नाटक के लोगों के हित में क्या करेंगे इसपर कोई चर्चा नहीं हो रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक में चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी राज्य में हुए भ्रष्टाचार और विकास के मुद्दे से कोसों दूर हैं। सिर्फ धर्म के नाम पर जनात को बरगलाने की कोशिश की जा रही है। मणिपुर में हालात गंभीर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी के नेता कर्नाटक में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इन सभी मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है।  

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आज प्रचार मंत्री बन गए हैं, पूर्वोत्तर जल रहा है, सीमा पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी कुछ नहीं बोल रहे हैं। वे कर्नाटक के लोगों के हित में क्या करेंगे इसपर कोई चर्चा नहीं हो रही है, बस अपना प्रचार कर वोट मांग रहे हैं।

कर्नाटक चुनाव में धर्म के नाम पर सियासत करने वाली बीजेपी पर सीएम भूपेश बघेल ने जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, “बजरंग बली हम सबके हैं, सबके आराध्य हैं। कर्नाटक में जितने मंदिर हनुमान जी के हैं, मैं नहीं समझता कि यहां किसी और देवी-देवता के मिलेंगे यहां। यह सिर्फ राम के नाम पर वोट मांगेते हैं और हमारी पार्टी वो चाहती है जो महात्मा गांधी ने कहा, राम राज्य होना चाहिए। हमारी पार्टी उस दिशा में चल रह है। यह लोग गाय के नाम पर वोट मांगते हैं, लेकिन यह लोग गाय की सेवा नहीं करते हैं।”

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “छत्तीसगढ़ में हम 10 हजार से ज्यादा गौ स्थान बना चुके हैं। हम गोबर खरीदने का काम कर रहे हैं, इसमें भी गारंटी दी गई है। दो रुपये किलो हम गोबर खरीद रहे हैं। 112 लाख क्विंटल अब तक खरीद चुके हैं। उस गोबर से अलग-अलग चीजें बना रहे हैं। हम गोबर से बिजली बना रहे हैं। राज्य में साढ़े तीन लाख गोबर विक्रेता हैं, जो गोबर बेचकर पैसे कमा रहे हैं। गौ-माता की सेवा हम कर रहे हैं। ये सिर्फ राम की बात करते हैं। कहते है कि मुंह में राम बगल में छुरी, इनका यही हाल है।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “यह (बीजेपी) धर्म के आधार पर झगड़ा कराते हैं। अपने लिए गौ-माता की बात करते हैं। इनके कार्यकाल में जितनी लड़ाइयां गाय के नाम पर हुईं, कहीं भी देखिए, सबसे ज्यादा इनके कार्यकाल में हुआ है। और सबसे ज्यादा गौ-माता की सेवा हम लोगों ने किया है और और कर रहे हैं।”  

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia