नौसेना के आईएनएस सुमित्रा पर अक्षय कुमार को लेकर गए थे पीएम मोदी, तस्वीरें जारी कर कांग्रेस ने पूछा- ये ठीक था?

कांग्रेस की सोशल मीडिया की रणनीतिकार दिव्या स्पंदना का आरोप है कि पीएम मोदी कनाडाई नागरिक और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा पर ले गए थे। स्पंदना ने इसकी कुछ तस्वीरें भी ट्वीट की और पीएम मोदी से पूछा, “यह ठीक था?

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईएएनएस विराट पर पूर्व पीएम राजीव गांधी द्वारा छुट्टियां मनाने के पीएम मोदी के झूठे दावों पर कांग्रेस ने फिर पलटवार किया है। एक ओर युद्धपोत आईएनएस विराट का नेतृत्व कर रहे रिटायर्ड वाइस एडमिरल विनोद पसरिचा और लक्ष्यद्वीप के प्रशासक रहे वजाहत हबीबुल्लाह ने पीएम मोदी के दावों की कलई खोल करके रख दी है। दूसरी ओर कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभार से जुड़े दिव्या स्पंदना ने ट्वीट कर एक तस्वीर को शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि पीएम मोदी भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा पर एक्टर और कनाडाई नागरिक अक्षय कुमार को लेकर गए थे।

दिव्या स्पंदना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, “ये ठीक था? नरेंद्र मोदी आप आईएनएस सुमित्रा पर एक कनाडाई नागरिक अक्षय कुमार को लेकर गए।” दिव्या ने ‘हैशटैग सबसे बड़ा झूठा मोदी’ के साथ यह पोस्ट करते हुए अपने आरोप से जुड़ा साल 2016 की एक खबर का लिंक भी शेयर किया है। इस लिंक के साथ उन्होंने लिखा है कि हम में से ज्यादातर लोग इस विवाद को भूले नहीं हैं।

नौसेना के आईएनएस सुमित्रा पर अक्षय कुमार को लेकर गए थे पीएम मोदी, तस्वीरें जारी कर कांग्रेस ने पूछा- ये ठीक था?

दिव्या स्पंदना ने जिस आलेख को टैग किया उसमें सवाल किया गया है कि साल 2016 में विशाखापट्टनम में अंतरराष्ट्रीय बेड़ा समीक्षा के समय बॉलीवुड को क्यों शामिल किया गया। इसमें कहा गया है कि अक्षय कुमार ने प्रेसीडेंशियल यॉच आईएनएस सुमित्रा को अन्य नौसैनिक अधिकारियों और अन्य अतिविशिष्ट अतिथिगणों के साथ चलाया भी था।

नौसेना के आईएनएस सुमित्रा पर अक्षय कुमार को लेकर गए थे पीएम मोदी, तस्वीरें जारी कर कांग्रेस ने पूछा- ये ठीक था?

दिव्या स्पंदना ने एक और ट्वीट कर कहा कि एडमिरल रामदास ने साफ किया है कि पूर्व पीएम राजीव गांधी और सोनिया गांधी तब आधिकारिक दौरे पर लक्षद्वीप गए थे। उनके निजी इस्तेमाल के लिए कोई पानी का जहाज प्रयोग नहीं किया गया था। वे एक चॉपर के जरिए किसी द्वीप पर गए थे।


Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 May 2019, 11:54 AM