कांग्रेस ने सेना के उप प्रमुख के खुलासे पर मोदी सरकार को घेरा, चीन के मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग की
रमेश ने कहा कि पांच साल से कांग्रेस संसद में भारत-चीन संबंधों के संपूर्ण पहलू पर चर्चा की मांग कर रही है। मोदी सरकार ने लगातार ऐसी चर्चा से इनकार किया है। कांग्रेस 21 जुलाई, 2025 को शुरू होने वाले संसद के आगामी मानसून सत्र में इस मांग को उठाना जारी रखेगी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सेना के उप प्रमुख के खुलासे का हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार को संसद में भारत-चीन संबंधों पर चर्चा के लिए सहमति जतानी चााहिए ताकि पड़ोसी देश द्वारा सीधे और पाकिस्तान के माध्यम से भारत को दी जाने वाली भू-राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों पर सामूहिक प्रतिक्रिया के लिए आम सहमति बनाई जा सके।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने सार्वजनिक रूप से इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप पर पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अचानक रोक दिए जाने के बाद से क्या चर्चा हो रही है।
जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कुछ विवरण का खुलासा किया है कि चीन ने पाकिस्तानी वायु सेना की मदद की थी। यह वही चीन है जिसने पांच साल पहले लद्दाख में यथास्थिति को पूरी तरह से खत्म कर दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने 19 जून, 2020 को सार्वजनिक रूप से उसे क्लीन चिट दे दी थी।’’
इसे भी पढ़ेंः ऑपरेशन सिंदूर: 'जब भारत ने 3 विरोधियों का किया सामना', चीन का नाम लेकर लेफ्टिनेंट जनरल राहुल सिंह ने किया बड़ा खुलासा!
रमेश ने कहा, ‘‘पांच साल से कांग्रेस संसद में भारत-चीन संबंधों के संपूर्ण पहलू पर चर्चा की मांग कर रही है। मोदी सरकार ने लगातार ऐसी चर्चा से इनकार किया है। कांग्रेस 21 जुलाई, 2025 को शुरू होने वाले संसद के आगामी मानसून सत्र में इस मांग को उठाना जारी रखेगी।’’ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को कम से कम अब सहमत होना चाहिए ताकि चीन द्वारा पाकिस्तान के माध्यम से भारत के सामने पेश की जाने वाली भू-राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों पर सामूहिक प्रतिक्रिया के लिए आम सहमति बनाई जा सके।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia