कांग्रेस ने वायुसेना प्रमुख के खुलासे पर पीएम मोदी को घेरा, पूछा- आखिर ऑपरेशन सिंदूर अचानक क्यों रोका

जयराम रमेश ने कहा कि एयर चीफ मार्शल के खुलासे के बाद यह और भी अधिक चौंकाने वाला हो जाता है कि प्रधानमंत्री ने 10 मई की शाम को अचानक ऑपरेशन सिंदूर क्यों रोक दिया। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री पर दबाव कहां से आया और उन्हें इतना जल्दी क्यों झुकना पड़ा?

कांग्रेस ने वायुसेना प्रमुख के खुलासे पर पीएम मोदी को घेरा, पूछा- आखिर ऑपरेशन सिंदूर अचानक क्यों रोका
i
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमानसमेत 6 विमानों को मार गिराने के खुलासे पर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि अब यह प्रश्न और भी जरूरी हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 मई की शाम को अचानक ऑपरेशन सिंदूर को क्यों रोक दिया।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया कि यह अभियान रोकने के लिए दबाव कहां से आया? रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह द्वारा आज किए गए नए खुलासे के बाद, यह सब और भी अधिक चौंकाने वाला हो जाता है कि प्रधानमंत्री ने 10 मई की शाम को अचानक ऑपरेशन सिंदूर क्यों रोक दिया।" उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री पर दबाव कहां से आया और उन्हें इतना जल्दी क्यों झुकना पड़ा?


दरअसल एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शनिवार को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में कहा कि भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराने की पुष्टि की है। उन्होंने इसे भारत द्वारा सतह से हवा में मार गिराने का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बताया। वायु सेना प्रमुख के इसी खुलासे पर कांग्रेस ने पीएम मोदी को एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोकने पर घेरा है।

इसे भी पढ़ेंः वायुसेना प्रमुख का दावा- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हमने पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट समेत 6 विमान मार गिराए

कांग्रेस पहले से ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा व्यापार रोकने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने के लगातार किए जा रहे दावों पर मोदी सरकार को घेरती आ रही है। कांग्रेस का कहना है कि जब भारतीय सेना पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक बढ़त लिए हुई थी तो पीएम मोदी ने ट्रंप के दबाव में आकर ऑपरेशन सिंदूर को क्यों रोक दिया। हालांकि, सरकार इस मुद्दे पर अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia