यूपी के बलरामपुर में 'दरिंदगी' पर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा, 'अपराधियों के हौसले बुलंद, सरकार बनी तमाशबीन'
कांग्रेस ने यूपी के बलरामपुर घटना को लेकर घेरा है। कांग्रेस ने कहा कि यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, उनके मन में सरकार और कानून का कोई डर नहीं है। प्रदेश में महिलाएं खौफ के साये में जी रही हैं और BJP सरकार तमाशबीन बनी बैठी है।

यूपी के बलरामपुर में बहुत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बलरामपुर में मूक-बधिर और मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला से रेप की गई है। इस मामले में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि यूपी के बलरामपुर में एक दिव्यांग बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया। ये घटना DM-SP आवास से कुछ ही दूरी पर हुई। इस घटना में बच्ची खुद को बचाने के लिए आरोपियों से बचकर भागती दिखी, जिसकी तस्वीरें SP आवास के CCTV फुटेज में कैद हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक- बच्ची अपनी नानी के घर गई थी, वो जब देर रात नहीं लौटी तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की।
कांग्रेस ने आगे कहा कि इस दौरान बच्ची पुलिस चौकी से सिर्फ 20 मीटर दूर खेत में बेहोश मिली। साफ है- यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, उनके मन में सरकार और कानून का कोई डर नहीं है। प्रदेश में महिलाएं खौफ के साये में जी रही हैं और BJP सरकार तमाशबीन बनी बैठी है।
इस घटना में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जब महिला मामा के घर से अपने घर लौट रही थी तभी बीच रास्ते में कुछ लोगों ने उसे मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और एक सुनसान जगह ले जाकर उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की गई।
कुमार ने कहा, ‘‘महिला जिस रास्ते से गई थी, उसकी गहन जांच की गई और सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों की पहचान करने में मदद मिली। दो आरोपियों अंकुर वर्मा और हर्षित पांडे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।’’
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia