पटना में छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पटना की सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला भी फूंका।

पटना में छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार की राजधानी पटना में नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत के खिलाफ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पटना की सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर मामले की जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने छात्रा की मौत की जांच में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि एनडीए सरकार में प्रत्येक राज्य में महिलाओं और बच्चियों की स्थिति बदतर है। छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से हमेशा भय का माहौल बना रहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा-जदयू सरकार ने अपराधियों को संरक्षण दे रखा है और किसी भी बड़े वीभत्स कांड के बाद पुलिस प्रशासन को नियंत्रित कर कार्रवाई की रफ्तार प्रभावित करती है। राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कांग्रेस गंभीर है और हम बच्ची को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर लगातार जहानाबाद से लेकर पटना तक आंदोलित हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए शासन में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए निजी छात्रावासों में रहने वाली बच्चियां राजधानी तक में सुरक्षित नहीं हैं।


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि राजधानी पटना के पॉश इलाके में इतनी बड़ी घटना हो जाती है और एनडीए शासन की पुलिस अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं कर पाई। उन्होंने हॉस्टल संचालक अग्रवाल दंपत्ति और उनके बेटे की गिरफ्तारी नहीं होने पर भी सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर ने साक्ष्य मिटाने और आपराधिक छेड़छाड़ की कोशिश की, फिर भी उसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

विधान परिषद में दल के नेता मदन मोहन झा ने सवालिया लहजे में कहा कि बिहार सरकार आखिर पूरे मामले की जांच धीमी क्यों चला रही है या फिर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है? उन्होंने कहा कि आरोपियों को साक्ष्य मिटाने और मामले को मैनेज करने का समय दिया जा रहा है, तो यह प्रदेश में व्याप्त कानून-व्यवस्था की सच्ची तस्वीर बयां करता है। विरोध प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका।

फोटोः @INCBihar
फोटोः @INCBihar

पटना के चित्रगुप्त नगर इलाके में शंभू गर्ल्स हॉस्टल में जहानाबाद जिले की एक 18 वर्षीय छात्रा, जो नीट की तैयारी कर रही थी, अपने कमरे में बेहोश पाई गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां कई दिनों तक कोमा में रहने के बाद 11 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया कि उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ था। हालांकि, पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक स्पष्ट सबूतों के अभाव का हवाला देते हुए शुरू में इस आरोप को मानने से इनकार कर दिया था। इसके बाद यह मामला गर्म हो गया। बाद में पुलिस ने घटना की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है।

मृतका के परिजनों ने रविवार को कहा कि छात्रावास की वार्डन और उन चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्होंने शुरुआत में इसे आत्महत्या का मामला बताया था। उन्होंने उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने मामले को “दबाने की कोशिश” की। मृतका के पिता ने कहा, “छात्रावास की वार्डन, चिकित्सक और कुछ पुलिसकर्मी आपस में मिले हुए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। छात्रावास प्रशासन ने समझौते के लिए हमें पैसे की पेशकश की थी। यहां तक कि पुलिसकर्मियों ने भी हमें धमकाया और कहा कि हम इस मामले में मीडिया से कुछ न कहें।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia