गैस के दाम बढ़ने पर कांग्रेस का PM पर तंज, 'LPG सिलेंडर अब ₹ 1,003 'नॉट आउट', सब गृहणियों की ओर से शुक्रिया मोदी जी!'

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 45 दिनों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की बढ़ोतरी आज फिर 3.50 की बढ़ोतरी की गई। लभगभ 2 करोड़ परिवारों का दूसरी बार सिलेंडर रिफिल कराना नामुमकिन करके भी, मोदी सरकार की ईंधन लूट हर दिन छोटी-बड़ी किस्तों में जारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

घरेली गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “गैस सिलेंडर अब 1,003 रुपये “नॉट आउट” ! सब गृहणियों की और से शुक्रिया मोदी जी!”

सुरजेवाला ने आगे कहा, “45 दिनों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की बढ़ोतरी आज फिर 3.50 की बढ़ोतरी की गई। 60 दिन में कामर्शियल सिलेंडर के दाम 457.50 की बढ़ोतरी के बाद आज फिर 8 रुपये की बढ़ोतरी की गई। लभगभ 2 करोड़ परिवारों का दूसरी बार सिलिंडर रिफिल कराना नामुमकिन करके भी, मोदी सरकार की ईंधन लूट हर दिन छोटी-बड़ी किस्तों में जारी है।”


देश में आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के साथ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हुआ है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 3 रुपये 50 पैसे बढ़े हैं। दाम बढ़ने के बाद आज से दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलो घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1003 रुपये, कोलकाता में 1029 रुपये, चेन्नई में 1018.5 रुपये होंगे। वहीं, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर भी 8 रुपये महंगा हुआ है। आज से 19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2354 रुपये, कोलकाता में 2454 रुपये, मुंबई में 2306 रुपये और चेन्नई में 2507 रुपये का मिलने लगा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia