'डोनेट फॉर देश' अभियान शुरू करेगी कांग्रेस, 'कार्यकर्ताओं-देशवासियों से अपील, बेहतर भारत के लिए कैंपेन में लें हिस्सा'

अजय माकन ने कहा कि देश के अंदर जो भी कांग्रेस पार्टी से जुड़ना चाहता है, इस विचारधारा की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी को सहयोग करना चाहता है, हम उसे आमंत्रित करते हैं वह आएं और कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस पार्टी 'डोनेट फॉर देश' के नाम से क्राउड फंडिंग अभियान की शुरूआत करने जा रही है। कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने प्रेस से बात करते हुए इस अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 'डोनेट फॉर देश' अभियान को लॉन्च करेंगे। अजय माकन ने बताया 'डोनेट फॉर देश' के अलावा पार्टी आगे इस तरह के कई और अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को 138 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर हम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और देश के लोगों से अपील करते हैं कि इस मौके पर आप 138 रुपये, 1000 रुपये, 10380 रुपये या फिर 13800 या उससे ज्यादा डोनेट करें ताकि कांग्रेस पार्टी एक बेहतर भारत के लिए आगे काम कर सके।

अजय माकन ने कहा कि donateinc.in और inc.in जो हमारी वेबसाइट है, इस पर जाकर पैसे डोनेट किए जा सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कोई भी व्यक्ति डोनेट कर सकता है। उन्होंने बताया कि डोनेट करने वालों के लिए दो कंडीशन हैं। डोनेट करने वाला भारत का नागरिक होना चहिए और उसकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।  


कांग्रेस के कोषाध्यक्ष ने कहा कि देश के अंदर जो भी कांग्रेस पार्टी से जुड़ना चाहता है, इस विचारधारा की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी को सहयोग करना चाहता है, हम उसे आमंत्रित करते हैं वह आएं और कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ें। जो लड़ाई हमारे नेता लड़ रहे हैं, एक शसक्त विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं, उस लड़ाई में अपना योगदान दें और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें ताकि पार्टी देश को और मजबूत कर सके।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia