महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, LPG के दाम बढ़ोतरी के विरोध में झील में फेंका सिलेंडर
युवा कांग्रेस की अजमेर इकाई के अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया कि सांकेतिक विरोध के तौर पर कार्यकर्ताओं ने आना सागर में छह सिलेंडर फेंके और बाद में इन सिलेंडरों को पानी से बाहर निकाल लिया।

राजस्थान के अजमेर जिले में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडरों की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ आना सागर झील में खाली सिलेंडर फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस की अजमेर इकाई के अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया कि सांकेतिक विरोध के तौर पर कार्यकर्ताओं ने आना सागर में छह सिलेंडर फेंके और बाद में इन सिलेंडरों को पानी से बाहर निकाल लिया ।
मल्होत्रा ने बताया,‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की जनता से झूठे वादे करते हैं। संप्रग सरकार के शासन में सिलेंडरों की कीमत में मामूली वृद्धि पर भाजपा नेता सिलेंडर लेकर सड़कों पर उतर आते थे और मगरमच्छ के आंसू बहाने लगते थे, लेकिन आज भाजपा नेता कहीं नजर नहीं आते।’’
उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं ने आना सागर में गैस सिलेंडर फेंके और झील क्षेत्र के आसपास से लकड़ियां एकत्रित कीं एवं यह संदेश दिया कि मध्यम वर्ग के लोगों के लिए सिलेंडर भरवाना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अजमेर के वैशाली नगर में चौपाटी के पास गैस सिलेंडरों के साथ विरोध रैली भी निकाली।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia