कांग्रेस की 'पलायन रोको-नौकरी दो': कन्हैया कुमार ने सरकार को घेरा, 'उन्माद फैलाना,लोगों को भड़काना ही इनका काम'

कन्हैया कुमार ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पलायन शिक्षा और नौकरी की कमी के कारण होता है। सरकार जब ये दोनों चीजें दे नहीं पाती है, तो उन्माद फैलाती है और लोगों को भड़काती है।

फोटो: INC
फोटो: INC
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि बिहार के पश्चिमी चंपारण से रविवार को कांग्रेस की "पलायन रोको-नौकरी दो" पदयात्रा शुरू की। पदयात्रा जिले के भीतिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुई है। 

पदयात्रा में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह और बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी शामिल हुए। यह यात्रा 14 अप्रैल को पटना पहुंचेगी। 

यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पलायन शिक्षा और नौकरी की कमी के कारण होता है। सरकार जब ये दोनों चीजें दे नहीं पाती है, तो उन्माद फैलाती है और लोगों को भड़काती है।

कन्हैया कुमार ने कहा कि अगर बिहार को बेहतर बनाना है, तो राज्य की युवा शक्ति को काम देना होगा, रोजगार देना पड़ेगा, यही इस यात्रा का उद्देश्य है। यह बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने की यात्रा है। 

उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जितना लव लेटर लीक नहीं होता है, उतने भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो जा रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के संबंध में उन्होंने बताया कि अभी तो पदयात्रा की शुरुआत हुई है, उसके बाद इसका खुलासा करेंगे।


कन्हैया ने सरकार को 'तानाशाह' बताते हुए कहा, 'यह सरकार तानाशाह बन चुकी है।' उन्होंने जोर देकर कहा, 'यह यात्रा बिहार के युवाओं के हक की लड़ाई है, ताकि उन्हें अपने घर में ही रोजगार मिल सके।' 

 कन्हैया कुमार ने एक अनोखा उदाहरण देते हुए कहा, 'बाकी सब तो छोड़िए बिहार के लोगों को हनीमून मनाने भी बाहर ही जाना पड़ता है।' उन्होंने सवाल उठाया, 'हमारे यहां हैदराबाद और बेंगलुरु क्यों नहीं है? कभी किसी उधर के आदमी (दूसरे राज्यों के लोग) को देखते हैं यहां (बिहार) आकर कमाते हुए?'

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia