कांग्रेस के रणनीतिक समूह की सोमवार को बैठक, बजट सत्र के दूसरे चरण को लेकर होगी चर्चा

इस बैठक में संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर चर्चा तथा सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आगामी 10 मार्च से चार अप्रैल तक प्रस्तावित है।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक आगामी सोमवार को होगी, जिसमें संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर चर्चा तथा सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आगामी 10 मार्च से चार अप्रैल तक प्रस्तावित है।

उधर, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत से कुछ दिनों पहले शुक्रवार को कहा कि यदि सरकार वक्फ संशोधन विधेयक लाती है, तो उनकी पार्टी सभी लोकतांत्रिक माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए इसका पुरजोर विरोध करेगी

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia