'संविधान खतरे में', कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप– BJP मिटाना चाहती है धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार संविधान से धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद को हटाने का प्रयास कर रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गेने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार संविधान से धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद को हटाने का प्रयास कर रही है। खड़गे ने यहां पार्टी के ‘संविधान बचाओ समावेश’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि देश के दलितों, आदिवासियों और युवाओं को भाजपा शासन में अपने अधिकारों के लिए लड़ना सीखना होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ केंद्र की बीजेपी सरकार हमारे संविधान से धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद को हटाने का प्रयास कर रही है। खड़गे ने यह भी दावा किया कि बीजेपी समर्थक ओडिशा में दलितों और सरकारी अधिकारियों पर हमले कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ अगर दलित, आदिवासी और युवा अपने अधिकारों के लिए लड़ना नहीं सीखेंगे तो बीजेपी उनका सफाया कर देगी। केंद्र पर निशाना साधते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने भारत में 160 सार्वजनिक उपक्रमों की स्थापना की जबकि बीजेपी सरकार ने ‘‘उनमें से 23 का निजीकरण कर दिया।
वहीं इसी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा, ओडिशा की सरकार अडानी चलाते हैं, उनके लिए जगन्नाथ के रथ रोके गए. साथ ही उन्होंने कहा,गरीबों , दलितों को सरकार में जगह नहीं मिलती है. सबसे पहला काम जातीय जनगणना है. इससे गरीबो, दलितों को अपनी सच्ची शक्ति समझ आएगी।
ओडिशा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ओडिशा BJP का मॉडल है। ये लोग 5-6 बड़ी कंपनियों को आपका पूरा का पूरा धन दे रहे हैं। मैं अभी किसानों और महिलाओं के डेलिगेशन से मिला, उनकी आवाज़ सुनी, उनका दुख-दर्द सुना। जल, जंगल और जमीन आदिवासियों के हैं और आदिवासियों के ही रहेंगे। यहां पर आदिवासियों को बिना पूछे, जमीन से हटा दिया जाता है, PESA कानून लागू नहीं किया जाता है। आदिवासियों को पट्टा नहीं दिया जाता है। यह जमीन उनकी है, जल उनका है, जंगल उनका है। कांग्रेस पार्टी PESA कानून लाई थी, ट्राइबल बिल लाई। इन कानूनों को हम लागू करके दिखाएंगे, आदिवासियों को उनकी जमीन वापस दिलवाएंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia