कोरोना मामले में लगातार कमी! बीते 24 घंटे में 22,270 नए मरीज आए सामने, 325 लोगों की गई जान

देश में 24 घंटों में कोविड के 22,270 नए मामले आए हैं जो कल की तुलना में 14% कम हैं। पिछले 24 घंटों में 60,298 लोग डिस्चार्ज और 325 लोगों की मृत्यु हुई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी हो रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,270 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि इस दौरान 325 लोगों की मौत हुई है। पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से कम हो गई। कल के मुकाबले नए केस में 14% की गिरावट आई है। इससे पहले कल कोरोना वायरस संक्रमण के 25,920 नए मामले सामने आए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना के टीकों की खुराक की संख्या शुक्रवार को 174.99 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को शाम सात बजे तक 32 लाख से अधिक (32,92,516) खुराक दी गईं। स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष तथा इससे अधिक उम्र के लोगों को अब तक 1.86 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 19 Feb 2022, 10:27 AM
/* */