देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी! 24 घंटों में 16,051 नए मामले आए सामने, 206 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,051 नए मामले आए, 37,901 रिकवरी हुईं और 206 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना के कहर में कमी आ रही है। लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामले 20 हजार से कम दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 16,051 नए कोरोना केस आए और 206 संक्रमितों की जान चली गई। जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 19 हजार 968 नए मामले आए थे और 673 लोगों की जान गई थी।

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल चार करोड़ 28 लाख 38 हजार 524 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 5 लाख 12 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अबतक 4 करोड़ 21 लाख 24 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 3 लाख से कम है।

  • कोरोना के कुल मामले- चार करोड़ 28 लाख 38 हजार 524

  • कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 21 लाख 24 हजार 284

  • कुल एक्टिव केस- 2 लाख 2 हजार 131

  • कुल मौत- 5 लाख 12 हजार 109

  • कुल टीकाकरण- 175 करोड़ 46 लाख 25 हजार डोज दी गई

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia