कोरोना: देश में 24 घंटों में 16,946 नए मामले आए सामने, 198 लोगों की मौत, दो दिन बाद शुरू होगा टीकाकरण अभियान

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में बुधवार को 7,43,191 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 18,42,32,305 हो गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

विनय कुमार

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,946 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,05,12,093 हो गई। इसी दौरान देश में कोविड-19 से 198 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,51,727 हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ये जानकारी गुरुवार को दी। इससे पहले मंगलवार को भारत में 7 महीनों में सबसे कम 12,584 मामले दर्ज किए गए थे।

भारत में रिकवरी रेट 96.51 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में बुधवार को 7,43,191 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 18,42,32,305 हो गई।

देश में 70 फीसदी से ज्यादा मामले 7 राज्यों से आ रहे हैं जिनमें केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।


इस बीच वैक्सीन विभिन्न गंतव्यों पर वैक्सीन पहुंचाने का काम जोरों पर है। देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia