कोरोना अटैक: अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटे, एक दिन में 1 लाख 84 हजार से अधिक नए केस आए सामने, 1027 लोगों की मौत
देशभर में बुधवार को भारत में 1.84 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले मंगलवार को 1.61 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं इस दौरान 1027 लोगों की जान गई है।

देश में कोरोना का कहर जारी है। देश में मंगलवार रात तक संक्रमण के 184,372 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक एक दिन में मिलने वाले नए संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस अवधि में 1027 लोगों की मौत हो गई। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,70,731 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,72,114 हो गई है। उपचाराधीन लोगों की संख्या भी बढ़कर 13,60,330 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 9.24 प्रतिशत है। अब तक 1,23,32,636 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, कोरोना से मरने वालों की दर 1.25 प्रतिशत है। देश में 24 घंटों के दौरान जिन 1027 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है उनमें से 281 महाराष्ट्र से, 156 छत्तीसगढ़ से, 61 कर्नाटक से, 85 उत्तर प्रदेश से और 81 दिल्ली के लोग हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 12 अप्रैल तक 25,92,07,108 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,00,122 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 14 Apr 2021, 9:39 AM