ओडिशा के रायगडा में कोरोना विस्फोट! 64 स्कूली छात्र हुए संक्रमित, बच्चों को किया गया आइसोलेट

ओडिशा के रायगडा ज़िले में 64 स्कूली छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए। ज़िला अधिकारी सरोज कुमार मिश्रा ने बताया, "बच्चों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं इसलिए पुन: जांच के लिए हम उनके सैंपल फिर से राज्य मुख्यालय भेज रहे हैं। बच्चों को आइसोलेट किया गया है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ओडिशा के रायगडा ज़िले में 64 स्कूली छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए। ज़िला अधिकारी सरोज कुमार मिश्रा ने बताया, "बच्चों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं इसलिए पुन: जांच के लिए हम उनके सैंपल फिर से राज्य मुख्यालय भेज रहे हैं। बच्चों को आइसोलेट किया गया है।"

इसके साथ ही रविवार को राज्य में कोरोना के 71 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ओडिशा में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 12,88,202 हो गया है। मरने वालों की संख्या 9,126 है। राज्य में फिलहाल 160 सक्रिय मामले हैं, जबकि 12,78,863 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */