पटियाला में फूटा 'कोरोना बम'! मेडिकल कॉलेज के 100 छात्र पॉजिटिव, 93 इंजीनियरिंग छात्र भी हो चुके हैं संक्रमित

पंजाब में सोमवार को कोरोना विस्फोट देखने को मिला। जहां पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में 100 से अधिक छात्र संक्रमित पाए गए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस फिर से कहर बरपाने लगा है। पंजाब के पटियाला के दो कॉलेजों में कोरोना के 193 मामले दर्ज किए गए है। पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेज के करीब 100 स्टूडेंट्स सोमवार को कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज इमरजेंसी बैठक बुलाई है।

कॉलेज में इतनी संख्‍या में छात्रों को कोरोना होने के बाद हॉस्टल को फौरन खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि इस हॉस्टल में एक हजार के करीब स्टूडेंट्स रहते हैं।

इससे पहले पिछले हफ्ते पटियाला के थापर इंजीनियरिंग कॉलेज में कोरोना के मामले सामने आए थे। यहां पर अब तक 93 छात्र कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसी तरह राज्य के अन्य कॉलेजों में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia