उत्तर प्रदेश में कोरोना केस 12 हजार के पार, आज मिले 536 नए मरीज, अब तक 365 की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलना जारी है। शुक्रवार को कोरोना के 536 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12,616 हो गई। राज्य में वायरस से अब तक 365 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 7609 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलना जारी है। शुक्रवार को कोरोना के 536 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12,616 हो गई। राज्य में वायरस से अब तक 365 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 7609 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने जिलेवार बताया कि किस जिले में अब तक कितने कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में आगरा लिस्ट में 1009 मरीजों के साथ टॉप पर कायम है। जबकि इसके बाद दिल्ली से सटा गौतमबुद्धनगर जिला 864 मरीजों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं तीसरे नंबर पर कानपुर है, जहां शहर में अब तक 636 और कानपुर देहात में 43 मरीज मिले हैं। इसके बाद मेरठ में 591 मरीज अब तक मिले हैं। जबकि गाजियाबाद में 581 और राजधानी लखनऊ में 523 मरीज अब तक मिले हैं।

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रिकवरी रेट 60़31 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को 15,607 सैंपल की टेस्टिंग के साथ प्रदेश ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रदेश में जब से टेस्टिंग शुरू हुई है और अब जो स्थिति है, अगर उसको देखा जाए तो टेस्टिंग की क्षमता में यूपी ने 60 गुना वृद्धि की है। प्रदेश में अब तक 4 लाख 19 हजार 994 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 1 लाख 17 हजार 71 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 89 लाख 22 हजार 124 घरों में रहने वाले 4 करोड़ 54 लाख 5 हजार 904 लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से उपचारित हो चुके लोगों का उपयोग समाज में जागरूकता लाने के लिए किया जाएगा। संक्रमण पर विजय प्राप्त कर चुके लोगों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा, "आप सब आगे आएं और वॉलंटियर बनें, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia