देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में 2,124 नए केस आए सामने, 17 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 14,971 है, जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 1,977 मरीजों के ठीक होने के बाद अब तक कोविड मुक्त हुए लोगों की कुल संख्या 4,26,02,714 हो गई। इस तरह, रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर डराने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 2,124 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं जो पिछले दिन के 1,675 मामलों के मुकाबले 449 ज्यादा है। इसी अवधि में, 17 लोगों की कोरोना से मौत की सूचना मिली है, जिसके बाद देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 5,24,507 हो गई।

देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 14,971 है, जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 1,977 मरीजों के ठीक होने के बाद अब तक कोविड मुक्त हुए लोगों की कुल संख्या 4,26,02,714 हो गई। इस तरह, रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है।


इस बीच, भारत की दैनिक पॉजिटिविटी रेट थोड़ा बढ़कर 0.46 प्रतिशत हो गई है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.49 प्रतिशत है। इसी अवधि में, देश भर में कोविड की कुल 4,58,924 जांच की गई। अब तक कुल मिलाकर 84.79 करोड़ जांचें की गई हैं। बुधवार की सुबह तक, देश में कोविड -19 के 192.67 करोड़ से अधिक टीके दिए जा चुके हैं जो 2,43,14,249 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia