देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, 1,249 नए मामले आए सामने, दो लोगों की मौत, सक्रिय केस 8 हजार के करीब पहुंचे

गुजरात और कर्नाटक से कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,818 हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले में बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार को बीते 24 घंट में देश में कोरोना वायरस के 1,249 नए मामले सामने आए हैं और दो मौतें हुई हैं। देश का कुल सक्रिय केसलोड बढ़कर 7,927 हो गया है, जो कुल का 0.02 प्रतिशत है।

गुजरात और कर्नाटक से कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,818 हो गई है। इसी अवधि में 925 मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसके चलते ठीक होने वाले संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4,41,61,922 हो गई है। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.79 प्रतिशत है।


इस बीच, डेली और वीकली पॉजिटिविटिी रेट क्रमश: 1.19 प्रतिशत और 1.14 प्रतिशत रही। साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 1,05,316 टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या 92.07 करोड़ से अधिक हो गई। मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार सुबह तक, भारत ने पिछले 24 घंटों में 6,117 डोज समेत कुल 220.65 करोड़ टीके लगाए हैं।

इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 1300 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को आकंड़े जारी करते हुए बताया था कि 1,300 नए मामले सामने आने के साथ ही तीन मौतें भी हुई थीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia