देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 18,833 नए मामले आए सामने, 278 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,833 नए मामले सामने आए। सक्रिय मामले 203 दिन के बाद सबसे कम 2,46,687 हो गए हैं।

भारत में बुधवार को बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,333 नए मामले सामने आए और इस दौरान घातक महामारी से 278 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। बीते 24 घंटों में कुल 24,770 संक्रमित ठीक हुए हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,31,75,656 हो गई है। भारत की रिकवरी दर 97.94 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है।
कोरोना के सक्रिय मामले वर्तमान में 2,46,687 हैं, जो 203 दिनों में सबसे कम है। वर्तमान में सक्रिय मामले देश के कुल मामलों का 0.73 प्रतिशत हैं। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मौतों की संख्या बढ़कर 4,49,538 हो गई है।
बीते 24 घंटों में कुल 14,09,825 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, जिससे अबतक कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़कर 57.68 करोड़ हो गई है।
पिछले 24 घंटों में 59,48,360 वैक्सीन खुराक के साथ, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 92 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया। यह 89,35,354 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia