देश में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में 3,06,064 नए मामले आए, 439 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,06,064 नए मामले आए और 2,43,495 रिकवरी हुईं और 439 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना का कहर जारी है। देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 6 हजार 64 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि देश में आज बीते दिन से 27,469 कम मामले आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 2 लाख 43 हजार 495 ठीक हो गए। लेकिन अभी भी 22 लाख 49 हजार 335 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

कुल कोरोना मामले: 3 करोड़ 95 लाख 43 हजार 328

एक्टिव मामले: 22 लाख 49 हजार 335

कुल रिकवरी: 3 करोड़ 68 लाख 4 हजार 145

कुल मौतें: 4 लाख 89 हजार 848

कुल वैक्सीनेशन: 162 करोड़ 26 लाख 7 हजार 516

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 23 जनवरी 2022 तक देशभर में 162 करोड़ 26 लाख 7 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 27.56 लाख टीके लगाए गएय़ वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अबतक करीब 71.69 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 14.74 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia