देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में 31,382 नए मामले आए सामने, 318 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 31,382 नए मामले आए, 32,542 रिकवरी हुईं और 318 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 31,382 नए कोरोना केस आए और 318 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 24 घंटे में 32,542 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 1478 एक्टिव केस कम हो गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 23 सितंबर तक देशभर में 84 करोड़ 15 लाख 18 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 72.20 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 56 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 15 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia