देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में 9,923 नए मामले आए सामने, 17 लोगों की गई जान

भारत में पिछले 24 घंटों में 9,923 नए कोविड मामले सामने आए, 7,293 रिकवरी और 17 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 79,313 हैं

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,923 केस सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 7,293 लोग कोविड-19 से ठीत हुए हैं। इस दौरान एक दिन में 17 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 79,313 है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 2.55 फीसदी है।

वहीं, 7,293 मरीज ठीक भी हुए है, जिससे ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4,27,15,193 हो गया है। नतीजतन, रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत हो गया है।

जहां डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 2,55 फीसदी पर आ गई है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 2.67 फीसदी है।

साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 3,88,641 टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 85.85 करोड़ से अधिक हो गई।

मंगलवार की सुबह तक, कोविड 19 वैक्सीनेशन कवरेज 196.32 करोड़ से अधिक हो गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia