दिल्ली पर गहराया कोरोना संकट, मोहल्ला क्लीनिक का एक और डॉक्टर पॉजिटिव, सेंटर पर आए लोगों को क्वारंटाइन के निर्देश

दिल्‍ली सरकार के मोहल्‍ला क्‍लीनिक में एक और डॉक्‍टर कोरोना पॉजिटिव मिला है। मामला बाबरपुर का है। अब प्रशासन ने इलाके में नोटिस चस्पा किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। लेकिन सबसे डराने वाली खबर दिल्ली से आ रही है। दिल्ली सरकार के मोहल्लां क्लीनिक में एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला है। मामला बाबरपुर का है। यह डॉक्टर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में तैनात था। खबरों के मुताबिक, डॉक्टर कई दिनों से क्लीनिक में मरीजों का इलाज कर रहा था।

अब कोरोना वायरस के खतरे को देखते अब प्रशासन ने इलाके में नोटिस चस्पा किया है। इस नोटिस में कहा गया है कि जो भी मरीज या लोग 12 मार्च से 20 मार्च के बीच इस मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराने आए हो वो अगले 15 दिन तक अपने घर में ही क्वारनटीन रहें।

खबरों के मुताबिक, बाबरपुर इलाके के मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर में कोरोना के लक्षण मिले थे। इसके बाद उसकी जांच कराई गई तो आज रिजल्ट पॉजिटिव आया है। बताया गया है कि इस डॉक्टर से भी इलाज कराने वालों की संख्या 800 से 1000 तक हो सकती है।


गौरतलब है कि इससे पहले मौजपुर के एक मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का मामला सामने आया था। यहां करीब 800 लोगों को सेल्फ क्वारेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए थे। सऊदी से लौटी एक महिला ने मौजपुर के मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराया था। इस महिला से मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर को कोरोना हुआ और फिर डाक्टर की पत्नी और बेटी को। अब मौजपुर इलाके के 900 लोगो को क्वारंटीन किया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */