कोरोना संक्रमण रोकने को भोपाल में एक सप्ताह और बढ़ाया गया लॉकडाउन, अब 24 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। अब भोपाल में 24 मई तक कोरोना कर्फ्य रहेगा। पहले यह 17 मई तक लगाया गया था। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रखा जाएगा।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने भोपाल में कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह और बढ़ाने का ऐलान किया है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों को तहत भोपाल में अब कोरोना कर्फ्यू 24 मई तक जारी रहेगा। पहले यह कर्फ्यू 17 मई तक के लिए लागू किया गया था। भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने और आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जन सामान्य के स्वास्थ्य हित में 24 मई को प्रात छह बजे तक की अवधि के लिए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया है। पहले यह 17 मई तक जारी रहने वाला था, संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए उसे बढ़ाया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए उक्त आदेश जारी किया। जारी आदेश मे भोपाल नगर निगम क्षेत्र और बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र कोरेाना कर्फ्यू 24 मई 2021 को प्रात छह बजे तक के लिए बढ़ाया गया है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia