पटना के बेउर जेल में कोरोना विस्फोट, एक साथ 37 कैदी मिले संक्रमित, प्रशासन में मचा हड़कंप

कोरोना संक्रमित कैदियों को बेउर जेल प्रशासन ने एक साथ आईसोलेशन में रखा है। वहीं जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिस और आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। इस बीच जेल प्रशासन ने कैदियों से मिलने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज होती दिख रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को राजधानी पटना के बेउर जेल में 37 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद हड़कंप मच गया। जेल प्रशासन ने आनन-फानन में संक्रमित कैदियों को आईसोलेट कर एहतेयाती उपाय शुरू कर दिए हैं।

कोरोना संक्रमित कैदियों को बेउर जेल प्रशासन ने एक साथ आईसोलेशन में रखा है। वहीं जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिस और आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। इस बीच जेल प्रशासन ने कैदियों से मिलने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।


वहीं राजधानी पटना में सोमवार को बेउर जेल के अलावा 80 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पिछले एक हफ्ते में पटना में कोरोना के 531 मामले दर्ज किए गए हैं। जिससे संक्रमण दर 0.5 फीसदी से बढ़कर 1.6 फीसदी हो गई है। पटना के अलावा पूरे राज्य में यही हाल है और नए संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।

गौरतलब है कि पूरे देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश में मंगलवार को कोविड के 11,793 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं इस दौरान कोरोना से 27 मौतें हुईं। यह संख्या सोमवार को बीते 24 घंटे के दौरान दर्ज हुए 17,073 मामलों से कम है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 27 लोगों की मौत हो गई, जिससे देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,047 हो गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia