कोरोना का कहर: 24 घंटे में आए 61,871 नए मरीज, 1033 लोगों की मौत, कुल मामले 75 लाख के करीब
देश में कोरोना का कहर जारी है। भारत में कोरोना के मामले 75 लाख के करीब पहुंचे। बीते 24 घंटे में कोरोना के 61,871 नए मामले और 1033 मौतें हो चुकी हैं। भारत में अब तक कोरोना के कुल 74,94,552 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 7,83,311 ऐक्टिव केस हैं।

देश में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों में 61,871 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 24 घंटे के अंदर 1033 मरीजों की जान भी चली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 74 लाख 94 हजार के पार पहुंच गई है। इनमें से एक लाख 14 हजार मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं रिकवरी मामलों की संख्या 65 लाख 97 हजार तक पहुंच गई है और एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 लाख 83 हजार पर आ गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia