कोरोना का कहर: दिल्ली में दिवाली के दिन 7,340 कोरोना के मामले, 96 मौतें

दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, यहां एक दिन में 49,645 नमूनों की जांच की गई। यहां पॉजिटिविटी रेट 14.78 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.56 फीसदी है। यहां एक दिन में 7,117 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

दिवाली के दिन दिल्ली में कोरोना वायरस के 7,340 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 4,82,170 हो गई। इसी दौरान दिल्ली में 96 मौतें हुई, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में कुल मौतों का आंकड़ा 7,519 हो गया।

दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, यहां एक दिन में 49,645 नमूनों की जांच की गई। यहां पॉजिटिविटी रेट 14.78 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.56 फीसदी है। यहां एक दिन में 7,117 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


दिल्ली में सर्दी आते ही कोरोना वायरस के मामलों में भी वृद्धि देखी जा रही है। डॉक्टरों को मुताबिक, सर्द हवा ज्यादा भारी होती है। इसका मतलब ये है कि वायरस जमीन से ज्यादा नजदीक रहता है, जिससे इंफेक्शन का खतरा बना रहता है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia